Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढ़ः गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में डीएम ने ध्वजारोहण कर भव्य पुलिस परेड की सलामी ली! उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित


प्रतापगढ़। जिले के पुलिस लाइन परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा आयोजित भव्य पुलिस परेड की सलामी लेकर उसका निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस बल को भारतीय गणतंत्र की गरिमा, संविधान की मर्यादा एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक स्वरूप गुब्बारों को उड़ाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने परेड में शामिल सभी टोली कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में पुलिस कार्यालय, महिला पुलिस, अभियोजन कार्यालय, गरुड़ वाहिनी, मिशन शक्ति, यूपी-112, स्वाट टीम, पुलिस रेडियो शाखा, अग्निशमन दल सहित विभिन्न इकाइयों ने अनुशासित एवं आकर्षक प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने परेड की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना करते हुए पुलिस बल के अनुशासन, समर्पण एवं कार्यकुशलता की प्रशंसा की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों, आंतरिक सुरक्षा में तैनात पुलिस बल, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनसामान्य को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों के शौर्य और त्याग को स्मरण करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन उन समस्त नागरिकों के योगदान को भी रेखांकित करने का अवसर है, जो आधुनिक भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत राष्ट्र किसी धर्म, विचारधारा या इकाई के आधार पर नहीं, बल्कि अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उच्च आदर्शों की नींव पर खड़ा है। देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण है। उन्होंने कहा कि भारत आज एक उभरती हुई आर्थिक महाशक्ति बन चुका है और विश्व की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है, वहीं तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास” के मूल मंत्र के तहत केंद्र सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं तथा पुलिस विभाग को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की गति के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी प्रगति करता है जब उसके नागरिकों में कर्तव्यबोध और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना होती है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नरेन्द्र सिंह, टेक सिंह, लवलेश कुमार, राम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, राम प्यारे तथा उत्कृष्ट सेवा पदक से अवधेश सिंह यादव, आनन्द कुमार सिंह व प्रवीण कुमार राय को सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदान किये गये उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से बलराम सिंह, हरिनिवास सिंह व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से जयकिशुन यादव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदान किये गये सिल्वर एवं प्रमाण पत्र से नरेन्द्र सिंह, संतोष यादव, गोविन्द सिंह, सनोज कुमार व आशुतोष पाण्डेय को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजत परेड में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले परेड कमाण्डरों आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहीद के परिजन को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश राजीव कमल पाण्डेय, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, पुलिस अधीक्षक की पत्नी अदिति मोर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृज नन्दन राय सहित वर्तिका सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्राचार्य श्याम सुन्दर शुक्ल ‘‘श्यामजी’’ को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान साकेत इण्टर कालेज, आनन्द वन स्कूल, स्प्रिंग डेल एकेडमी, प्रभात एकेडमी व वाउ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी की पत्नी सौम्या त्रिवेदी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अनुष्का शर्मा, सीओ सिटी प्रशान्त राज सहित रोशन लाल ऊमरवैश्य, जनपप्रतिनधिगण, पुलिस अधिकारीगण, अधिवक्तागण, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |