Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी के तहसील लालगंज के सघन निरीक्षण से अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप! राजस्व न्यायालयों में गम्भीर अनियमितता उजागर, डीएम ने दिये विभागीय कार्रवाई के निर्देश


प्रतापगढ़। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज तहसील लालगंज का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के समस्त पटलों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, लंबित प्रकरणों तथा न्यायालयीन कार्यों की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न धाराओं में लंबित राजस्व पत्रावलियों, भूलेख पटल, खतौनी कक्ष, पट्टा रजिस्टर, आय एवं जाति प्रमाण पत्र पटल, नजारत, रिकॉर्ड रूम एवं न्यायालय से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया। 

डीएम ने एसडीएम कोर्ट में रखी विभिन्न धाराओं राजस्व वाद की धारा-76, धारा-38, धारा-116, धारा-176, धारा-133, धारा-80 आदि का गहनता से निरीक्षण किया जिसमें पेशकार की कार्यप्रणाली ठीक नही पायी गयी, पत्रावलियों में विभिन्न प्रकार की कमियां जैसे अनेक फाइलों में प्रार्थना पत्र संलग्न नहीं थे, कुछ मामलों में लेखपाल के बयान दर्ज हो जाने के बावजूद आदेश टाइप कर महीनों से लंबित पड़े थे, जबकि कई पत्रावलियों में लेखपाल के हस्ताक्षर तक नहीं पाए गए। इसके अलावा, कई वादों में वादकारियों को अंतिम अवसर दिए जाने के बावजूद भी निर्णय नहीं लिया गया था तथा धारा वार पत्रावलियों का रखरखाव ठीक नही पाया गया जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम के पेशकार रमेश के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी का पूर्व में निरीक्षण निर्धारित था उसके बावजूद भी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा निरीक्षण बुकलेट का अवलोकन नहीं किया गया और बगैर अवलोकन के ही निरीक्षण के दौरान डीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जिसमें आधी-अधूरी सूचनायें अंकित पायी गयी जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि अपने-अपने न्यायिक कोर्ट का निरीक्षण कर निर्धारित बिन्दुओं पर अपनी सूचनायें उपलब्ध करायेगें लेकिन एसडीएम द्वारा न्यायिक कोर्ट का निरीक्षण नहीं किया गया और सूचनाये भी उपलब्ध नहीं करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट का निरीक्षण किया और कोर्ट की पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन किया गया जिसमें अनेको प्रकार की कमियां पायी गयी तथा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तो यह पाया गया कि एक कर्मचारी माह मई 2025 से चिकित्सा अवकाश पर है और उपस्थिति पंजिका में चिकित्सा अवकाश नही दर्शाया गया था, वहीं यह भी पाया गया कि माह फरवरी 2025 का महीना 28 दिन का होता है लेकिन कुछ कर्मचारियों द्वारा 29 व 30 तारीख में उपस्थिति दर्ज की गयी थी जिस पर उपजिलाधिकारी न्यायिक लालगंज के पेशकार सुरेन्द्र कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये और उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करें। डीएम ने तहसील में बने अभिलेखागार का निरीक्षण किया जिसमें अग्निशमन यंत्र ठीक पाया गया, अभिलेखागार के प्रभारी महेश चन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि अभिलेखागार में 2 वर्ष का रिकार्ड रखा गया है लेकिन जब उसे खुलवाकर देखा गया तो उसमें कई वर्षो के रिकार्ड पाये गये, कुछ पत्रावलियों में रिकार्ड ही नही थे जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अभिलेखागार के प्रभारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तहसील के राजस्व कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से न पाये जाने व साफ-सफाई न होने पर आर0आई0 अमृत लाल व राम सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार डीएम ने तहसीलदार कोर्ट की पत्रावलियॉ का निरीक्षण कर तहसीलदार व पेशकार को निर्देशित किया कि जो भी पत्रावलियॉ लम्बित है उसका निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत किया जाये। तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नही पायी गयी। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया जो भी कमियां पायी गयी है एक माह के अन्दर दुरूस्त कराकर अवगत करायें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि न्यायालयीन कार्यों में लापरवाही, अनियमितता और पारदर्शिता की कमी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में समयबद्धता एवं निष्पक्षता बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में उपस्थित अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों एवं फरियादियों की समस्याओं को सुना, समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देश दिए। जिलाधिकारी के इस सघन निरीक्षण से तहसील के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक कार्यों में सुधार की दिशा में सख्त संदेश गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |