जगदीशपुरः हनुमान मंदिर से चादी मुकुट व खडाऊ चोरी
January 18, 2026
जगदीशपुर/अमेठी। बीती रात चोरो ने हनुमान मंदिर से लाखों रुपए कीमत के चादी के मुकुट व खाडाऊ चुराकर भाग जाने मे सफल रहे घटना की तहरीर पुजारी ने थाने पर दी है। कोतवाली क्षेत्र के बडागांव स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी कौशल किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात दूजे का पुरवा माहेमऊ निवासी मोनू यादव मंदिर के अन्दर घुसकर हनुमान जी का मुकुट व खाडाऊ चादी का चुराकर भाग गये चोरी की घटना सी सी टी बी मे कैद हो गया इस संबंध में कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर धडपकड के लिए टीम भेजी गयी है।
.jpg)