Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः पीएम आवास योजना शहरी 2.0! 1179 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त


अमेठी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गुरुवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2000 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की गई। इस क्रम में जनपद अमेठी के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1179 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की धनराशि डीबीटी माध्यम से भेजी गई। जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, गौरीगंज में किया गया, जहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं लाभार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपद अमेठी में नगर पंचायत अमेठी के 30, नगर पालिका परिषद गौरीगंज के 591, नगर पालिका परिषद जायस के 507 तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना के 51 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई। सजीव प्रसारण कार्यक्रम के उपरांत माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, माननीय विधायक अमेठी महाराजी प्रजापति एवं जिलाधिकारी संजय चैहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए एक मजबूत आधार है, जिससे उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार आवास जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार का अतुलनीय एवं ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी के 1179 लाभार्थियों के खातों में डिजिटल माध्यम से सीधे धनराशि भेजी गई है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि किसी भी स्तर पर कोई बिचैलिया न हो। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आवास उपलब्ध कराती है, बल्कि लाभार्थियों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। प्रशासन का प्रयास है कि योजना का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी गौरीगंज सहित समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |