बाराबंकी: दयाशंकर शुक्ल को पितृशोक, गांधी भवन में आयोजित हुई स्मृति सभा ! वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर के पिता को गांधी भवन में दी गई श्रद्धांजलि
January 10, 2026
बाराबंकी । देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर के पिता सीताराम शुक्ल के निधन पर गांधी भवन में शोकसभा करके श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की गतिविधियों से सरोकार रखने वाले देश के लब्ध प्रतिष्ठ पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर के पिता सीताराम शुक्ल का बीते 2-3 जनवरी की मध्यरात्रि को लखनऊ में निधन हो गया था। उनके निधन से गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट परिवार शोकाकुल है। शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने कहा कि स्व. सीताराम शुक्ल बहुत आत्मीयता और अपनेपन से मिलते थे। अपने बच्चों को उन्होंने बहुत शानदार तरीके से शिक्षित और प्रशिक्षित किया। आज उनके बेटे दयाशंकर शुक्ल सागर का नाम पत्रकारिता जगत के बेहतरीन पत्रकारों की शुमार में है। श्री शर्मा ने कहा कि माता पिता की रिक्तता असहनीय होती है। माता पिता की प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हर व्यक्ति की स्थायी पूंजी होती है। दयाशंकर शुक्ल ने कुछ वर्षों पहले अपनी मां को खोया, फिर अब पिता का साथ भी छूट गया। इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार से खुद को जोड़ते हुए हम सभी शोक संवेदना व्यक्त करते है। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, संतोष शुक्ला, श्रीनिवास त्रिपाठी, अशोक शुक्ला, साकेत मौर्य, मनीष सिंह, धनंजय शर्मा, राजेश यादव, सभासद अश्विनी शर्मा, राकेश शर्मा, अजीज अहमद अज्जू, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक आदि मौजूद रहे।
