बाराबंकी: परेश मिश्र ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात, यूपी बार काउंसिल चुनाव के लिए मांगे वोट, मिला समर्थन! अदालत से संसद तक अधिवक्ताओं की पहुंचाई आवाज- परेश मिश्र
January 10, 2026
बाराबंकी । बार काउंसिल उत्तर प्रदेश सदस्य पद के प्रत्याशी परेश मिश्र ने शनिवार को जिला बार व तहसील के अधिवक्ताओं से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं से भेंटकर परेश मिश्र ने अपने पक्ष में समर्थन, मत एवं आशीर्वाद प्रदान करने का विनम्र अनुरोध किया। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं की सहभागिता रही। इसके बाद उन्होंने गांधी भवन में आयोजित सभा में अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित किया और अपने विजन को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि बीते वर्षो में अधिवक्ताओं की आवाज को अदालत से संसद तक पहुंचाने का काम किया। यही नहीं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का अध्यक्ष रहते हुए सरकारी वकीलों की सैलरी तीन गुना बढ़ाई। साथ ही मेरे कार्यकाल में अधिवक्ताओं की फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की गई। हापुड़ की घटना में सत्याग्रह करके अधिवक्ताओं के लिए आवाज उठाई और अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। आगे भी अधिवक्ताओं की आवाज को उठाने का काम करता रहूंगा। श्री मिश्र ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मैं रहता जरूर लखनऊ हूं लेकिन बाराबंकी से मेरा आत्मीय रिश्ता है। यहां के अधिवक्ताओं का प्रेम और आशीर्वाद मुझे हमेशा से मिलता रहा है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने परेश मिश्र के प्रयासों की सराहना करते हुए उन पर पूर्ण विश्वास जताया। उन्होंने परेश मिश्र को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। साथ ही उनकी लोकप्रियता और अधिवक्ताओं के सुख-दुःख में भागीदारी की सराहना की। सभा में गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि पेश मिश्र के पिता गोपाल नारायण मिश्र देश के जाने माने वकील है। वकालत के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए विगत वर्ष उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मुईन अहमद ने की। वहीं पूर्व एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल नारायण मिश्र ने परेश मिश्र के लिए जिला बार में सभी अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता के सदस्य पद के लिए वोट की अपील की। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला बार एसो. पूर्व अध्यक्ष हरीश अग्हिोत्री, पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन, अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता बलराम पाण्डे, राकेश त्रिवेदी, शाकिर अली, अधिवक्ता अश्विनी शर्मा, शिवम शुक्ला, भूपेन्द्र शुक्ला, उमेश रावत, प्रदीप सिंह, शिवशंकर शुक्ला, अशोक शुक्ला, धनंजय शर्मा, साकेत मौर्य, हुमायूं नईम खान सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
