लखनऊः तीन घरों में चोरी,लाखों के जेवर नगदी चोर लेकर हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी
January 08, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक गांव में तीन घरों को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपए के जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। बता दें कि महिंगवा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव मजरा नरोसा में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी बाबूपुर माजरा नरोसा के घर में चोरों ने 250 ग्राम चांदी की पायजेब, कमर पेटी 250 ग्राम चांदी,100 ग्राम पायल चांदी, 70 ग्राम पायल अन्य जेवरात, झुमकी, बेंदी,नथुनी, मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी व बर्तन लगभग 50 किलो चोरी करके लें गए तथा अलमारी में रखे दस हजार रुपए चोरी कर ले गए। वही गांव के ही निवासी पीतांबर के घर में दो बकरा कीमत लगभग तीस हजार रूपए चोरी हो गए। वही गांव के निवासी रमेश की पेंट की जेब में रखें ढाई हजार रुपए कर चोरी कर लें गए। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।
