मिर्जापुर: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति का पैसा वापस कराया गया
January 08, 2026
मिर्जापुर। शुभम यादव नि०बड़ी बसहीं पोस्ट थाना विन्ध्याचल की साइबर सेल टीम द्वारा 16000ध्- रुपये ट्राँसफर हो जाने के संबंध में छब्त्च् पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल की साइबर सेल टीम द्वारा जांच की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान शिकायतकर्ता को कुल 16000ध्- रुपये वापस कराए गये। पैसे वापस प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया। आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई।
