Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः बन्द घरों में रेकी कर, चोरी करने वाले तीन चोर को पुलिस किया गिरफ्तार! पुलिस ने कब्जे से चोरी के 7,420 रुपये, 2 मोबाइल फोन, डीएल तथा घटना में प्रयुक्त टाटा मोटर्स इंट्रा वी 30 की बरामद


लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के  अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज थाने पर आयुष यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी मोहिबुल्लापुर थाना मड़ियांव लखनऊ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि वह दूध डेयरी में काम करता है, जहां से 12,000 रूपये व ड्राइविंग लाइसेंस अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है,जिस पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 07ध्2026 धारा 305ध्331 (4) बीएनएस विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया।अलीगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. शमद पुत्र स्व० रईश निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चैराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष 2. सलीम पुत्र छम्मू निवासी कामाख्या अस्पताल के पास रईसनगर तहसीनगंज चैराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष 3. अरशद अली पुत्र स्व०वाहिद अली निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चैराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष को ईदगाह के पास कूड़ा डालने वाले मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिनके कब्जे से 7,420 रूपये, दो मोबाइल रेडमी फाइप जी, एक ड्राइविंग लाइसेंस जिस पर नाम आयुष यादव लिखा है बरामद हुआ। घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा मोटर्स इंट्रा वी 30 (डाला) के कागज दिखाने को कहा गया तो कोई कागजात नहीं दिखा पाया जिसे पुलिस ने 207 एमबी एक्ट में सीज किया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर। अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाहीं की गई। पुलिस की पूछताछ में तीनो आरोपियों से ने बताया कि रविन्द्र गार्डन से शटर तोड़कर चोरी करने के बाद हम तीनो लोग गाड़ी लेकर मड़ियांव में एक दुकान का शटर तोड़कर वहां से भी पैसों की चोरी किये थे, जिसमे से बहुत सारे पैसे खर्च हो गये हैं जो कुछ बचे है कुल यही है जो आप लोग हमसे बरामद किये हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |