बरखेड़ा। जनपद के बरखेड़ा कस्बा मे नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सात प्वाईंट पर सरकारी अलाव चिह्नित व स्वीकृत किए गए है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने जानकारी देते हुए दैनिक विधान केसरी से बरखेड़ा सवाददाता हरिओम वर्मा को बताया है कि नगर मे जनता की मांग पर दस अलाव अतिरिक्त लगवाए जा रहे है।पुलिस थाना,स्टेशन रोड पर कैलाश मेम्बर के बराबर, रेलवे-स्टेशन,जिला सहकारी खाद्य गोदाम,गाजीपुर कुण्डा-नवाबगंज मोड़,कादरी मस्जिद,ब्लॉक चैराहा,मनोज मेडिकल स्टोर,शिव मंदिर, जामा मस्जिद, सरकारी अस्पताल गेट, कुमार मेडिकल के पास, पुरानी बाजार, सिद्ध बाबा मढ़ी,रैन-बसेरा, कस्तूरबा गांधी विधालय,और आरटीआई स्कूल शामिल है।जो जनता के हित मे है अलाव लगाए जा रहे है कुल मिलाकर 17 जगह पर लगाए जा है।सबसे घर-घर तो नही लगवा सकते है अलाव की एक फर्जी खबर चलाई गई थी।जिसके द्वारा यह भ्रामक खबर चलाई जा रही है। उसको शीघ्र ही नगर पंचायत नोटिस देने का काम करेंगी।खबर चलाने वाला नगर पंचायत को गुमराह कर रहा है।वही नगर पंचायत मे सर्दी से बचाव के लिए रैन-वसेरा मे राहगीरो और गरीब असहाय लोगो के लिए रात्रि मे निरूशुल्क ठहरने का उचित इंतजाम है।
तालाब के रक्वा मे अवैध निर्माण कार्य को लेकर चेयरमैन भोजवाल ने बताया कि यह सरकारी तालाब है जिसको लेकर लेखपाल से शीघ्र नाप-जोक फिर से कराई जाएगी और जहा पर भी कब्जा कर रखा है कब्जेदारो ने कब्जे की गई तालाब की जमीन पर गरेजा प्रशासन का बुलडोजर और तालाब की जमीन खाली कराकर होगा सौन्दर्यीकरण।मै मुख्यमंत्री योगी जी मिलने जा रहा हू तालाब पर अवैध कब्जा सहित जहा भी सरकारी जमीन पर कब्जा है उन सभी मामले को अवगत कर कार्रवाई कराकर कब्जा मुक्त कराया जायेगा पुरी फाइल तैयार की जा चूकी है।जिसमे कब्जेदारो के नाम मौजूद है।
