Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः बिलगांव देश नगर गोटिया संपर्क मार्ग का शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन में सुविधा! भाजपा की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील- राज्य मंत्री


पीलीभीत। जनपद के मरोरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बिलगांव से देश नगर गोटिया बाय गणेशपुर गोटिया तक लगभग 1 किलोमीटर लंबाई वाले एसीसी संपर्क मार्ग का शिलान्यास आज राज्य मंत्री एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के प्रभारी संजय सिंह गंगवार ने किया। इस मार्ग के निर्माण पर लगभग 20.87 लाख रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास अवसर पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि भाजपा की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और रोजमर्रा के जीवन में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर बिलगवा के ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद, देश नगर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मानसिंह गोहानिया, ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रतिनिधि ओमप्रकाश वर्मा, हरिशंकर, वेद प्रकाश, थान सिंह मौर्य सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वित्तीय वर्ष 2025दृ26 के अंतर्गत दियूनीदृकेसरपुर संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण तथा पीलीभीतदृदहगला मार्ग से भिखारीपुर वाया रमपुरिया सिरसा संपर्क मार्ग पर सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने, आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने तथा जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में निर्णायक पहल हैं। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया गया है।

इस पहल से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति आएगी, बल्कि हर नागरिक तक बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |