आगरा। मकर संक्रांति (उत्तरायण पर्व) के पावन अवसर पर तपस्या फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जीवन में “दान और सेवा” के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से बच्चों को कंबल, पतंग, गुड़-तिल्ली से बने मिष्ठान, स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। साथ ही सभी बच्चों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई, जिससे उनके चेहरों पर प्रसन्नता झलकती दिखाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में मानवीय संवेदनाएं विकसित होती हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। तपस्या फाउंडेशन ने कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी सहयोगियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कामना की कि कान्हा जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
