अमेठीः निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर ने जलायी उजाले की लौ
January 05, 2026
अमेठी। विधानसभा क्षेत्र भेटुआ के ग्राम कमासिन, जोगनी माई धाम की धरती उस दिन कोई आम गाँव नहीं रही। उस दिन यह जगह उन सैकड़ों लोगों के लिए आस बन गई, जो बरसों से धुँधली आँखों और बेबसी के सहारे जिंदगी काट रहे थे। किसी को ठीक से रास्ता नहीं दिखता था, किसी को अपनों का चेहरा याद तो था, पर दिखता नहीं था। ऐसे में सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा लगाए गए निःशुल्क नेत्र जाँच एवं विभागीय शिविर ने लोगों के दिल में फिर से उजाले की लौ जला दी। इस सेवा कार्य की आयोजक एवं मुख्य अतिथि बहुरानी शाम्भवी सिंह सुबह से लेकर शाम तक शिविर में डटी रहीं। न कोई तामझाम, न कोई दूरीकृवह सीधे लोगों के बीच बैठीं। किसी बुजुर्ग का हाथ थामकर उसका हाल पूछा, किसी माँ की आँखों से बहते आँसू देख खुद भी भावुक हो उठीं। कई लोगों ने भर्राई आवाज में बस इतना ही कहा “आज पहली बार लगा कि कोई सच में हमारा भी है।” जनसंवाद के दौरान बहुरानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि गाँव-देहात के गरीब और मजबूर लोग सालों से इलाज के बिना ही दर्द सहते आ रहे हैं।उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक आखरी पंक्ति में खड़े इंसान की आँखों में रोशनी और चेहरे पर चैन नहीं आ जाता, तब तक उनकी सेवा नहीं रुकेगी। जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत और ईश्वर का आशीर्वाद है। शिविर में 240 से ज्यादा लोगों की आँखों की जाँच की गई, साथ ही शुगर जाँच की सुविधा भी दी गई। जाँच के बाद 13 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अमेठी आई हॉस्पिटल रेफर किया गया। जब बुजुर्गों को बताया गया कि ऑपरेशन के बाद फिर से सब साफ दिखाई देगा, तो कई आँखों से आँसू बह निकलेकृये आँसू दर्द के नहीं, उम्मीद के थे। इसके अलावा 12 परिवारों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
