जगदीशपुर: सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, नही जले अलाव
January 05, 2026
जगदीशपुर/अमेठी। शीतलहरी में पड रही कडाके की ठंड मे सार्वजनिक स्थलों से अलाव नदारद है। जिसके चलते लोग हिलते कांपते नजर आ रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। विकास खंड के अंतर्गत पुलिस बूथ चैराहा, बस स्टेशन, ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत रानीगंज, वारिसगंज, आनंदनगर आदि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नदारद हैं। जिसके चलते पड रही कडाके की ठंड में मुसाफिर व आसपास के लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। इधर उधर भटकने के बाद कही अलाव नजर ना आने पर मजबूरी मे लोग घास फूस पुआल कबाड़ व कूडा जलाकर तापने को मजबूर हैं लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ। कि राजस्व विभाग मे अलाव के लिए सरकार द्वारा आने वाला बजट आखिर कहाँ चला गया जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों बेखबर हैं। यह चिंता का विषय है।इस संबंध मे उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने बताया कि अलाव जलवाने के लिए लेखपालों को निर्देशित किया गया है, यदि अलाव नहीं जल रहे हैं।तो जांच के उपरांत दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी।
