शुकुलबाजार: वीडियो वायरल! सीएचसी की व्यवस्था पर उठे सवाल, हरकत में प्रशासन
January 22, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अस्पताल परिसर के भीतर अव्यवस्था और मरीजों के बीच हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10.40 बजे पूरे पासिन गांव निवासी बृजेश कुमार (19) और राकेश कुमार (41) मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए थे। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने के बाद दोनों को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वायरल वीडियो के संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सोनी के अनुसार दोनों घायल शराब के नशे में थे और इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता कर रहे थे। स्थिति बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयज्ञं वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिला अधिकारी अभिनव कनौजिया को जांच सौंपी। बृहस्पतिवार को उप जिला अधिकारी ने सीएचसी पहुंचकर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच पूरी कर ली गई है और रिपोर्ट शीघ्र जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
