Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जायस: भूमि विकास बैंक के क्षेत्र में खुशी की लहर! एलडीबी चुनाव में शिवराम शाखा नसीराबाद से उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित


जायस/अमेठी। उत्तर प्रदेश भूमि विकास समिति निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कराए गए एलडीबी चुनाव में शिवराम पुत्र देव सरन सिंह मवई आलमपुर जायस अमेठी शाखा नसीराबाद से उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। किसी भी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने अथवा विरोध न होने के कारण निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार दीपिका सिंह ने निर्वाचित प्रत्याशी को विधिवत निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके निर्वाचन को औपचारिक रूप से मान्यता दी। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान भूमि विकास बैंक समिति क्षेत्र से जुड़े लोगों एवं सम्मानित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार मौर्य (डायरेक्टर, उप उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, लखनऊ) उपस्थित रहे। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधि को बधाई देते हुए कहा कि समिति  संस्थाओं की मजबूती ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और निर्विरोध निर्वाचन विश्वास और ईमानदार कार्यप्रणाली का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान श्री महेश प्रताप सोनकर (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, जायस)  ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि भूमि विकास बैंक समिति क्षेत्र में ऐसे निर्विरोध चुनाव संगठन की एकता और पारदर्शिता को दर्शाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निर्वाचित प्रतिनिधि किसानों और खाताधारकों के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।इसके अलावा श्री घनश्याम माहेश्वरी,रामसेवक वर्मा एवं विष्णु मौर्य (मंडल अध्यक्ष छतोह) और राम सिंह वर्मा, जितेन्द्र कुमार मौर्य  हरीप्रसाद भवानी दिनेश शर्मा   श्री अमित कुमार श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक श्री राजकरन सहायक शाखा आकिंक भी निर्वाचित प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। सभी वक्ताओं ने सहकारी समिति  आंदोलन को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद समर्थकों एवं सहकारिता सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत बताया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |