देवबंद। नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग स्थित एक चिकित्सक पर युवक के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
रविदास मार्ग निवासी एक युवक गत 16 दिसंबर को सांपला मार्ग से पैदल गुजर रहा था, इस दौरान गड्ढ़े में पैर गिरने के चलते उसकी हड्ड़ी टूट गई थी। परिजनों ने उसे अशफाकउल्लाह खां मार्ग स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था। आरोप है कि उपचार में बरती गई लापरवाही के चलते अक्षय की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसके जांच के बाद चिकित्सकों ने लापरवाही से उपचार की वजह से पैर में गंभीर इंफेक्शन बताया। मामले में युवक की मां की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जिसे जांच के लिए संबंधित पुलिस चैकी पर भेजा गया है। हालांकि चिकित्सक युवक के उपचार का सभी खर्च वहन करने के लिए तैयार हो गया है। यदि उसके बाद वह पीड़ित पक्ष कार्रवाई के लिए आता है तो शिकायत सीएमओ को भेजी जाएगी। बता दें, कि इससे पूर्व भी चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।
.jpg)