कन्नौजः जनता दर्शन मे एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
January 14, 2026
कन्नौज। बुधवार को पुलिस कार्यालय कन्नौज में पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को तत्काल निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रत्येक शिकायत की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने तथा शिकायतकर्ता को समयबद्ध रूप से निराकरण की जानकारी उपलब्ध कराई जाने हेतु आदेशित किया गया।
