कन्नौजः बाल विवाह मुक्त भारत (100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम)
January 14, 2026
कन्नौज। जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देश मे 14 जनवरी को जनपद कन्नौज मे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम के द्वारा कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मकरंदनगर तथा खाटू श्याम मंदिर तलैया चैकी सिंह वहिनी मंदिर मकरंद नगर भैरव बाबा मंदिर तथा शुभ पैलेस में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती अनुपम के द्वारा द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे जनमानस को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है या 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी मे आता है यदि ऐसा आपके आसपास हो रहा है तो आप 1098 पर सूचित करें साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप योजना महिला हेल्पलाइन नंबर वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें ष्बाल विवाह मुक्त भारतष् अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती शालिनी सक्सेना ब्भ्स् काउंसलर छाया राठौर विशेष दत्तक ग्रहण इकाई से आया गीता शर्मा,एम.टी.एस. प्रदीप तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
