लखनऊ: अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बांटे गए कंबल, जरूरतमंद बुजुर्ग शर्दी से परेशान ! गरीब बच्चे व बुजुर्ग हाड़कंपाती ठंड में आग के सहारे जीने को मजबूर
January 04, 2026
लखनऊ ।राजधानी लखनऊ सहित समूचे सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गयी है। दिसंबर की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी थी। पिछले तीन-चार दिनों से ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इस कड़कड़ाती ठंड से बच्चे, बुजुगों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। खासकर गरीब और असहायों पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह-शाम आग तापकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से अभी तक क्षेत्र में कंबल और अलाव की व्यवस्था नहीं करने पर सवाल उठ रहे हैं। जरूरतमंदों ने गांवों में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करवाए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। इटौंजा व बीकेटी क्षेत्र के सुभाषनगर, अरिगंवा, कुंडापुर, चांदपुर,मोहम्मदपुर गढ़ी, बगहा, खानीपुर, बरगदी, कठवारा मल्लाहनखेड़ा,लासा,अकडरिया कलां, शिवपुरी सहित अन्य कई गांवों के गरीबों का कहना है, कि ठंड तेज होने के बावजूद भी गांवों में अभी तक राहत कार्य शुरू नहीं होना चिंता का विषय है। सुबह और शाम में ठिठुरन बढ़ गयी है। ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लेकिन अभी तक गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं किया गया है। इन गांवों के ग्रामीणों का यह भी कहना है, कि क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड शुरू हो चुकी है। फिर भी प्रशासन, सांसद और विधायक जरूरतमंदों के प्रति गंभीर नहीं है। बसेना,खेरिया, मल्लाहनखेड़ा, अहमदपुर खेड़ा,शिवपुरी सहित अन्य कई गांवों के लोगों का कहना है, कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है। लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं, पर प्रशासनिक स्तर पर अभी तक न तो कंबल का वितरण किया गया है और न ही अलाव की व्यवस्था करायी गयी है। अभी तक किसी तरह की पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।
