लखनऊ। डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं कोई भी बीमारी होने पर डॉक्टर ही याद आते है और विश्वास होता है कि डॉक्टर के पास जाएंगे तो ठीक हो जाएंगे, लेकिन जब डॉक्टर को ही पूर्ण जानकारी न हो तो निश्चित ही इलाज करवाने में डर लगेगा। लखनऊ के बीकेटी व माल सहित पूरे तहसील क्षेत्र में तो झोला छाप डॉक्टरों की भरमार हैं। बता दें कि माल बीकेटी में कई जगह झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है वहीं इटौंजा, महोना, महिगवां, अमानीगंज, केसरमऊ चैराहा, सरैया मोड़, अमानीगंज रोड़ ऐसे कई अवैध क्लीनिक चल रहे हैं। जगह-जगह यहां झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले हुए व बाइकों में बैग टांगकर बेखौफ इलाज के नाम पर ठगी करते नजर आते हैं। हर गली मुहल्लों में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक मिल जाएंगे। जहां बिना कोई डिग्री लिए फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों को इलाज के नाम पर रकम ऐंठने व उनके जीवन से खिलवाड़ करते बड़ी आसानी से फूस के बने छप्परों के नीचे बोतले टंगी देखने को मिल जाएंगे यह किसी किराए की दुकान में दवाई रजिस्टर पेन व अन्य डॉक्टर की सामान रखकर इलाज करते नजर आएंगे, लेकिन चल रहे ऐसे क्लीनिकों पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती है। आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं कि मामूली बीमारी को भी ये लोग गंभीर बनाकर अपने से निजी अस्पतालों में भर्ती करवाकर मोटा कमीशन भी लेते हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो जब भी इन झोला-छाप डॉक्टरों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है तो लिखा पढ़ी कर लौट आती हैं। बाद में मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा कर पुनरू मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का लाइसेंस दे दिया जाता है। एक ऐसा ही मामला कई-बार देखने को मिलता है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लखनऊः कस्बे से लेकर गांवों तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, जिम्मेदार मौन! झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा कर लोग पड़ रहे बीमार
January 04, 2026
लखनऊ। डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं कोई भी बीमारी होने पर डॉक्टर ही याद आते है और विश्वास होता है कि डॉक्टर के पास जाएंगे तो ठीक हो जाएंगे, लेकिन जब डॉक्टर को ही पूर्ण जानकारी न हो तो निश्चित ही इलाज करवाने में डर लगेगा। लखनऊ के बीकेटी व माल सहित पूरे तहसील क्षेत्र में तो झोला छाप डॉक्टरों की भरमार हैं। बता दें कि माल बीकेटी में कई जगह झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है वहीं इटौंजा, महोना, महिगवां, अमानीगंज, केसरमऊ चैराहा, सरैया मोड़, अमानीगंज रोड़ ऐसे कई अवैध क्लीनिक चल रहे हैं। जगह-जगह यहां झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले हुए व बाइकों में बैग टांगकर बेखौफ इलाज के नाम पर ठगी करते नजर आते हैं। हर गली मुहल्लों में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक मिल जाएंगे। जहां बिना कोई डिग्री लिए फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों को इलाज के नाम पर रकम ऐंठने व उनके जीवन से खिलवाड़ करते बड़ी आसानी से फूस के बने छप्परों के नीचे बोतले टंगी देखने को मिल जाएंगे यह किसी किराए की दुकान में दवाई रजिस्टर पेन व अन्य डॉक्टर की सामान रखकर इलाज करते नजर आएंगे, लेकिन चल रहे ऐसे क्लीनिकों पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती है। आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं कि मामूली बीमारी को भी ये लोग गंभीर बनाकर अपने से निजी अस्पतालों में भर्ती करवाकर मोटा कमीशन भी लेते हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो जब भी इन झोला-छाप डॉक्टरों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है तो लिखा पढ़ी कर लौट आती हैं। बाद में मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा कर पुनरू मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का लाइसेंस दे दिया जाता है। एक ऐसा ही मामला कई-बार देखने को मिलता है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
.jpg)