लखनऊ। जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह के निर्देश पर सभी जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षकों और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया ।इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीलाल ने आदिल नगर और जरहरा , डॉ एके सिंघल ने उजरियाव और जुगौली ,डॉ अनिल श्रीवास्तव ने सुग्गामऊ और पटेल नगर , उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निशांत निर्वाण ने राजाजीपुरम और बुद्धेश्वर इसके अतिरिक्त समस्त अधीक्षक , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं ए आर ओ ने अपने आवंटित पीएचसी का निरीक्षण किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से गर्भवती, धात्री, बच्चों, युवा व बुर्जुग सभी को अपने घरों के समीप ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं व उन्हें विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है ।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 3720 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1455 पुरुष, 1947 महिलायें और 318 बच्चे शामिल हैं ।
