अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन संदिग्ध व्यक्ति परिसर के भीतर घुस आए और नमाज पढ़ने का प्रयास करने लगे। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों और एक युवती को हिरासत में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों राम मंदिर के गेट क्-1 से परिसर में दाखिल हुए। इसके बाद सीता रसोई के समीप एक व्यक्ति नमाज पढ़ने के लिए बैठ गया। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही यह देखा, तुरंत उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं। रोके जाने पर युवकों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से किसी भी अप्रिय स्थिति को टाल दिया गया।हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान अबू अहमद शेख, निवासी शोपियां (कश्मीर) के रूप में बताई जा रही है। पकड़ी गई युवती का नाम सोफिया बताया गया है, जबकि तीसरे युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। तीनों ने खुद को कश्मीर का रहने वाला बताया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर सक्रिय हो गए। संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है कि वे अयोध्या क्यों आए और उनका उद्देश्य क्या था।
फिलहाल, इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी चुप्पी साध रखी है। जांच एजेंसियां सुरक्षा में चूक के पहलुओं और संदिग्धों के संभावित इरादों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।
