लखनऊ । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विधि जगत की प्रतिष्ठित हस्ती श्री कन्हैयालाल गौतम जी का जन्मदिन आज लखनऊ बार एसोसिएशन के हाल में हर्ष, उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता, साथीगण तथा उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान “जन्मदिन की शुभकामनाएं के नारों से पूरा हाल गूंज उठा।
समारोह के दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष (मध्य) पद के प्रत्याशी अधिवक्ता अनुज बाजपेई ने श्री कन्हैयालाल गौतम जी को भव्य माला पहनाकर सम्मानित किया तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच मिठाइयों का वितरण भी किया गया।
अधिवक्ता अनुज बाजपेई ने अपने संबोधन में श्री गौतम जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के अत्यंत शुभचिंतक हैं। वे सदैव युवा अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते रहते हैं तथा उनके हितों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका दीर्घ अनुभव, सरल स्वभाव और सहयोगी भावना बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम के दौरान अन्य अधिवक्ताओं ने भी श्री कन्हैयालाल गौतम जी के न्यायप्रिय व्यक्तित्व, विधि क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन योगदान एवं बार एसोसिएशन के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर केक काटा गया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
नवीन कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता रंजीत कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार साहू, ऐश्वर्य पांडे, काशान अंसारी, अंजलि कटियार, वसीमा खान सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
समारोह में आत्मीयता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा। उपस्थित सभी लोगों ने श्री गौतम जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में श्री कन्हैयालाल गौतम जी ने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ बार एसोसिएशन उनके लिए परिवार के समान है और यहां से मिला स्नेह एवं सम्मान उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि।
