सादात/गाजीपुर । स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में चोरों ने सोमवार की रात में पांच घरों में चोरी कर हजारों का सामान चुरा ले गए। चार घरों के दरवाजा में बंद ताला की कुंडी को काटकर चोरों ने जहां अंदर से आसानी से माल बाहर कर दिया, वहीं एक घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को भी रात के अंधेरे में उठा ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
रेलवे स्टेशन के दक्षिणी फाटक के पास वसीम की टेलरिंग की दुकान है। चोर इस दुकान में बंद ताले की कुंडी को धारदार हथियार से काट कर अंदर घुस गए । उसमें रखा कपड़ा और पैसा चुरा लिया। वसीम ने बताया कि दुकान के अंदर रखा करीब दस हजार रुपए और दो लहंगा तथा सिलाई के लिए रखा ग्राहकों का आठ-दस सेट कपड़ा भी चुरा ले गए। चोरों ने थोड़ी ही दूर पर स्थित संतोष जायसवाल के बंद पड़े मकान को भी अपना निशाना बनाया। दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और दो बक्सा और गोदरेज की आलमारी तोड़ दिया। उसमें रखा आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए। मौके पर मकान में संतोष जायसवाल का परिवार नहीं था। परिवार के लोग धनबाद गए हुए थे। इस मकान से कितने की चोरी हुई है इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। वार्ड संख्या तीन माली टोला निवासी संजय माली के घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक चोर चुरा लिए। इसके बगल में स्थित हंसराज गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसे चोरों ने जरूरी सामान चोरी कर लिया। आसपास के लोगों ने बनारस रह रहे हंसराज गुप्ता को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसी तरह चोरों ने इसी वार्ड में शराब ठेका के सामने रखी बुढ़नपुर निवासी रामधनी राजभर के पान की गुमटी का ताला काटकर चोरी की । थानाध्यक्ष बागिश बिक्रम सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा हो जाएगा। चोर भी पकड़ लिए जाएंगे।
