प्रतापगढः युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद में युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु हो रहें है विविध कार्यक्रम
January 06, 2026
प्रतापगढ़। जिले में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुमित सिंह पाल ने मंगलवार को बताया है कि युवा शक्ति को सशक्त बनाया जा रहा है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद के समस्त थानों, यातायात, महिला थाना व अन्य स्थानों पर पी.आर.डी. ड्यूटी का संचालन किया जाता है एवं प्रत्येक वर्ष के 11 दिसम्बर को पी०आर०डी० स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होता है, जनपद के 1148 ग्राम पंचायतों में से 910 युवकध्महिला मंगल दल रजिस्टर्ड है, जिनके द्वारा ग्राम स्तर पर विभिन्न सामाजिक कार्य सम्पादित किये जाते है, प्रत्येक विकास खण्ड में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के माध्यम से अच्छे कार्य करने वाले मंगल दल को विवेकानन्द यूथ एवार्ड से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है एवं शासन द्वारा प्राप्त करायी गयी प्रोत्साहन सामग्री (खेलकूद किट) मंगल दलों को वितरित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष जनपद स्तर पर युवा उत्सव जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, सांइस मेला आदि में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रध्छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। प्रत्येक वर्ष ब्लाक स्तरध्विधानसभा स्तर पर विभिन्न आयु वर्गो में खेलकूद प्रतियोगिता विभाग द्वारा आयोजित करायी जाती है, जिसमें विजयी प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाता है उसके उपरान्त जनपद स्तर पर विजेता घोषित होने वाले खिलाड़ियों द्वारा जोन व राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाता है। इसके अतिरिक्त जनपद के 4 विकास खण्डों यथा-ग्रामीण स्टेडियम सरसीखाम वि०ख० मंगरौरा, ग्रामीण स्टेडियम नजियापुर वि०ख० शिवगढ़, ग्रामीण स्टेडियम ढिढुई वि०ख० पट्टी एवं ग्रामीण स्टेडियम आसपुर देवसरा वि०ख० आसपुर देवसरा में खिलाडियों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में अभ्यास किया जाता है। साथ ही विकास खण्ड सांगीपुर के ग्राम पंचायत मंगापुर, वि०ख० गौरा के ग्राम पंचायत कतरौली, वि०ख० मानधाता के ग्राम पंचायत नागापुर (पूरे मोतीलाल), वि०ख० कुण्डा के ग्राम पचांयत डीहा, वि०ख० बाबागंज के ग्राम पंचायत ऐंधा एवं विकास खण्ड सण्ड़वाचन्द्रिका में ग्राम हनुमान पाण्डेय का पुरवा में ग्रामीण मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है तथा ग्रामीण स्टेडियम हनुमान पाण्डेय का पुरवा सण्ड़वा चन्द्रिका में निर्माण हेतु यूपीसीडिको कार्यदायी संस्था को नामित किया गया है।
.jpg)