प्रतापगढः छुटे हुये छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने का 14 जनवरी तक मिला पुनः अवसर
January 06, 2026
प्रतापगढ़। जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने मंगलवार को बताया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के छुटे हुए छात्रों को छात्रहित में छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करने का दिनांक 14 जनवरी 2026 तक पुनः अवसर मिला है। उन्होने बताया है कि दिनांक 17 जनवरी तक छात्रध्छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन को फाइनल सबमिशन एंव प्रिंन्टआउट, 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्रध्छात्राओं द्वारा वांछित संलग्लकों सहित विद्यालय में जमा करना, 27 जनवरी तक छात्रध्छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्रध्छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एव ंऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना, दिनांक 10 फरवरी से 13 फरवरी तक त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रोंध्संस्था के स्तर से सही करना तथा दिनांक 18 फरवरी तक छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित किया जायेगा।
.jpg)