प्रतापगढः जिले में इफको (खाद) की 2600 मैट्रिक टन यूरिया की रैक हुई प्राप्त
January 06, 2026
प्रतापगढ़। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने मंगलवार को बताया है कि जनपद में इफको की 2600.000 मैट्रिक टन यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। समितियां के डिमाण्ड के क्रम में जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त 130 सहकारी समितियों पीसीएफ द्वारा इसका प्रेषण किया जा रहा है। इच्छुक किसान बन्धु जिस समिति के सदस्य है वहां से आवश्यक अभिलेख (कृषक पंजिका, खतौनी, आधार कार्ड) दिखाकर अपनी जोत बही के अनुसार यूरिया प्राप्त कर सकते है। आज की तिथि में जनपद में 3513 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। जिलाधिकारी के स्तर से रबी अभियान के लिये एक फुल रैक यूरिया की अतिरिक्त मांग की गयी है जिससे किसानों को यूरिया प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
.jpg)