सुल्तानपुर: जिलाधिकारी कुमार हर्ष के द्वारा निर्माणाधीन उप निबन्धक कार्यालय लम्भुआ का किया गया औचक निरीक्षण
January 02, 2026
सुल्तानपुर । सुलतानपुर जनपद के जिलाधिकारी कुमार हर्ष व ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध् उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला द्वारा शुक्रवार को 228.95 लाख लागत से बन रहे निर्माणाधीन उप निबन्धक कार्यालय लम्भुआ के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री सीमेन्ट सरिया ईट आदि की गुणवत्ता व निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया उक्त भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 निर्माण प्रखण्ड सुलतानपुर द्वारा कराया जा रहा है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्माण कार्य जुलाई 2026 में बनकर होगा तैयार निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य भवन संरचना का कार्य कैण्टीन कार्य टॉयलेट ब्लाक आन्तरिक प्लास्टर बाउण्ड्रीवाल फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा वाह्य प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है टाई बीम का कार्य पूर्ण ब्रिक वर्क का कार्य प्रगति पर है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयुक्त सीमेन्ट व ब्रिक के सैम्पल कलेक्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य समय से पूर्ण कर लिया जायेगा।
