लखनऊः सैरपुर पुलिस ने शराब की दुकान से शराब खरीद कर लोगो को अधिक मूल्य पर शराब ब्रिकी करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार! पुलिस ने कब्जे से अवैध शराब के 20 पैकेट बरामद किये
January 02, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नव वर्ष के दृष्टिगत सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी के नेतृत्व में उ0नि0 मोनू कुमार मय पालीगान बौरूमऊ के कर्मचारीगण के साथ चेकिंग के दौरान संदिग्ध एक व्यक्ति गिट्टी प्लांट चैराहा के निकट ग्राम सैरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर थैले में देशी शराब बेचने के लिए खड़ा देख पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम नीरज कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम टंटापुर थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 26 वर्ष बताया जोकि दाहिने हाथ में लिए हुए मटमैले रंग के थैले को खोलकर देखा गया तो थैले में 20 देशी शराब की पैकेट प्रत्येक पैकेट पर बिन्डीज यू०पी०एम०एल० (मसाला) मात्रा 200 डस् 100ः ग्रेन स्पिरीट यू०पी० मेड लिकर व तीव्रता 42.8ः वी0वी0 उत्पादक रेडिको खेतान लिमिटेड अंकित था। पुलिस ने व्यक्ति से बरामद देशी शराब के रखने व बेचने का लाईसेन्स मांगा गया तो कुछ भी दिखाने में कासिर रहा तथा बताया कि साहब मैं दुकान से पैकेट 90 रुपये में खरीद कर लोगो को 110-120 रुपये में बेच देता हूँ जिससे लाभ कमाता हूँ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा कारित जुर्म व धारा 60 आबकारी अधिनियम से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। वही बरामदशुदा 20 देशी शराब पैकेट को उसी थैले में सील सर्व मोहर कर नमूना मुहर तैयार कर सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों पालन अन्य विधिक कार्यवाही की गई। और जा रही है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
.jpg)