सुल्तानपुर । जिले के दोस्तपुर नगर पंचायत में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार है ।सामाजिक समरसता और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की विचारों का प्रतीक यह पार्क उपेक्षा, गंदगी और अतिक्रमण के कारण अपनी पहचान खो रहा है।
पार्क के चारों ओर कूड़े कचरे का ढेर लगा है और अवैध अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है ।स्थानीय निवासियों के अनुसार पार्क के किनारे अस्थाई दुकानें, ठेले और अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। इससे पार्क की जमीन सिकुड़ रही है और आने - जाने वालों को भी परेशानी हो रही है।
बच्चों के खेलने की जगह अब कूड़े के ढेर में बदल गई है। वहीं बुजुर्गों के बैठने और टहलने का स्थान भी लगभग समाप्त हो चुका है । पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों ही नष्ट हो रही है।
पार्क परिसर और उसके आसपास नियमित साफ सफाई न होने से बदबू और गंदगी का माहौल बना रहता है। खुले में कचरा फेक जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।
इस संबंध में नगर पंचायत के बड़े बापू विपिन यादव ने बताया कि जल्द ही अंबेडकर पार्क की साफ सफाई कराई जाएगी और अतिक्रमण हटाकर पार्क को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। हालांकि ,स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे आश्वासन पहले भी दिए जा चुके हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखा है।
यदि समय रहते अंबेडकर पार्क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो यह पार्क केवल अपेक्षा और अव्यवस्था का उदाहरण बनकर रह जाएगा।
