प्रतापगढ़। जिले में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय,इन्दिरा भवन पर आयोजित स्वागत समारोह में शीर्ष नेत्तृत्व द्वारा क्रमशः ष्खेल कूद प्रकोष्ठष् का जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी जी,ष्ैप्त् निगरानी कमेटीष् का जिला कोऑर्डिनेटर रामशिरोमणि वर्मा जी एवम ष्मनरेगा बचाओ संग्रामष् का जिला कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा जी को नियुक्त किए जाने के उपरान्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया गया ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ष्संगठन सृजन अभियानष् के माध्यम से चुनिन्दा लोगों को कांग्रेस के फ्रंटल,विभाग एवम प्रकोष्ठ में जगह मिल रही है ।
राज्यसभा सांसद मा. प्रमोद तिवारी ,प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री मा.अजय राय एवम सीएलपी नेता एवम रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक आराधना मिश्रा मोना जी की संस्तुति पर शिर्ष नेत्तृत्व द्वारा क्रमशः ष्खेल कूद प्रकोष्ठष् का जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी, ैप्त् निगरानी कमेटीष् का जिला कोऑर्डिनेटर रामशिरोमणि वर्मा एवम ष्मनरेगा बचाओ संग्रामष् का जिला कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा जी को नियुक्त किया गया है ।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि शिर्ष नेत्तृत्व के दिशा निर्देश व उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा,जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूर्ण करने का कार्य करूँगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, नगर अध्यक्ष मो.इस्तियाक, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्र, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वासिम, मंगरौरा ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र मिश्र, सड़वा चंद्रिका ब्लॉक अध्यक्ष मो.कासिम, शहीद रितेश पाल मंडल अध्यक्ष सलमान खान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ.दीपक शुक्ल, रहमान नेता, जिला महासचिव अंजली उपाध्याय, जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल, जिला सचिव विजय प्रताप त्रिपाठी, जिला सचिव सुधांशु शुक्ल, जिला सचिव आशिक अली,जिला सचिव मो. दिलशाद,अश्वनी उपाध्याय,रवि प्रताप सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
