Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः आदर्श शिक्षक की पत्नी का समाजसेवियों ने किया सम्मान


प्रतापगढ़।  चमरूपुर शुक्लान में लगातार ग्यारह वर्ष से आदर्श शिक्षक स्व0 भगवती प्रसाद स्वर्णकार की पत्नी राजपती देवी के मार्गदर्शन में उनके पुत्र शिक्षक एवं साहित्यकार डॉक्टर कुमार रत्नाकर एवं अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोनी ने क्षेत्र एवं दूरदराज के गरीब व असहाय लोगों को ठंड के मौसम में कंबल मुहैया कराते चले आ रहे हैं। उनकी सेवा और मार्गदर्शन से प्रेरित होकर प्रतापगढ़ के समाजसेवी डॉ.अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं उनके साथी पवन कुमार विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा आदि ने शिक्षक की पत्नी को उनके निवास स्थान पर अंगवस्त्र एवं माला से सम्मानित किया।अनिल ने कहा कि हम एक ऐसे समाज में जी रहे हैं जहाँ अक्सर लोग अपने काम और जरूरत में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि दूसरों की तकलीफों पर ध्यान नहीं देते लेकिन एक सभ्य और संवेदनशील समाज की पहचान यही है कि उसमें रहने वाले लोग सिर्फ अपने लिए नहीं दूसरों के लिए सोचते हैं। बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करना और समाज को बेहतर बनाने के लिए आगे आना ही सच्ची समाज सेवा है और यह समाज सेवा राजपती देवी निरंतर करती चली आ रही हैं। इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर अरुण कुमार रत्नाकर, कविता सोनी, अनिल विश्वकर्मा, अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |