Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः चार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र


प्रतापगढ़। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद ने बुधवार को बताया है कि  एन०एच०एस०आर०सी० भारत सरकार द्वारा क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा इकाइयों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को विभिन्न पैरामीटर परखने के उपरान्त नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस क्रम में जनपद के चार उपकेंद्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रमशः कुंडा के सहावपुर, कालाकांकर के लवाना, सांगीपुर के दर्रा तथा सुखपाल नगर के राजगढ़ को एन०क्यू०ए०एस० (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट) प्राप्त हुआ है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर दर्रा में सी०एच०ओ० दीक्षा सिंह तथा ए०एन०एम० सपना भारती, सहावपुर में सी०एच०ओ० सरिता त्रिपाठी तथा ए०एन०एम० प्रीति गुप्ता, राजगढ़ में सी०एच०ओ० प्रिया सिंह तथा ए०एन०एम० प्रतिमा गुप्ता तथा लवाना में सी०एच०ओ० दिव्या नायर तथा ए०एन०एम० कल्पना मिश्रा के तैनाती है जिनके द्वारा अपने-अपने आयुष्मान अरोग्य मंदिर के डॉक्यूमेंट सक्षम पोर्टल पर अपलोड किए गए जिसके आधार पर एन०एच०एस०आर०सी० की टीम ने असेस्मेन्ट करके एन०क्यू०ए०एस० (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट) हेतु उत्तीर्ण किया।

इस कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के अधीक्षक डा० राजीव कुमार त्रिपाठी, कालाकांकर के अधीक्षक डा० राजीव द्विवेदी, सांगीपुर के अधीक्षक डा० आनंद तिवारी तथा सुखपाल नगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश सरोज तथा सम्बंधित ब्लाक के बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० का सहयोग प्राप्त हुआ। जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०एन० प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रभारी क्वालिटी कन्सल्टेंट डा० हरीश, डी०पी०एम० डा० आर०बी० यादव तथा डी०सी०पी०एम० मो० नाजिम द्वारा समय-समय पर इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सी०एच०ओ० एवं ए०एन०एम० को गाइड किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को रूपये 126000 का वार्षिक इन्सेन्टिव 3 वर्षों तक प्राप्त होगा जिससे 75 प्रतिशत केंद्र के मेन्टेनेन्स ध्गैप एनालिसिस तथा 25 प्रतिशत धनराशि स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एन०क्यू०ए०एस० का प्रमाण पत्र भारत सरकार से प्राप्त हो चुका है। इसके साथ सम्बंधित सभी को बधाई एवं शुभकामना भी दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |