बलिया: मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन का रतसड़ इंटर कालेज में किया शुभारंभ
January 06, 2026
बलिया। विधानसभा क्षेत्र- 360 फेफना में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदरध् निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऋषिकांत राजवंशी द्वारा रतसड़ इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन का शुभारंभ किया गया। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित ।म्त्व्े, सुपरवाइजरों, बूथ लेवल अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में एवं फार्म 6, 7, 8 के भरने तथा नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जाने के संबंध में एक बार पुनः विस्तृत जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी गड़वार संतोष श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी रतसड़ मृदुल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव सहित संबंधित सुपरवाइजर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
