Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलिया: सुरक्षा के मद्देनजर सड़क व स्कूल वाहन पर सख्ती, 476 अनफिट स्कूल वाहन होंगे सीज! अनफिट स्कूल वाहन का संचालन पड़ेगा मंहगा, प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश


बलिया। जिला सड़क सुरक्षा समितिध्जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और स्कूल वाहनों की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश दिए कि जिले की सभी प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर व लाइनिंग सफेद रंग से अनिवार्य रूप से कराई जाए। साथ ही सड़क डिवाइडरों पर किए गए अनावश्यक कट को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए। उन्होंने शहर के प्रमुख चैराहों और मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे तथा होर्डिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख चैराहों और सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण को लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना देकर एक सप्ताह के भीतर हटवाया जाए। जिले में कुल 338 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 1644 स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से 1168 वाहन फिट पाए गए, जबकि 28 विद्यालयों के 476 स्कूल वाहन अनफिट घोषित किए गए। इस पर जिलाधिकारी ने आरटीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित 28 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर नोटिस जारी किया जाए और अनफिट वाहनों को सीज किया जाए।

इसके साथ ही सभी स्कूल वाहनों के पीछे ड्राइवर और विद्यालय के प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश दिए गए। अनफिट स्कूल वाहनों के खिलाफ प्रचार-प्रसार और विशेष अभियान चलाने को कहा गया, ताकि अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर जानकारी मिल सके। सभी स्कूल वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूल वाहन चालकों का प्रशिक्षण किसी बड़े विद्यालय में आयोजित कराया जाए। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि प्रार्थना सभा के समय छात्रों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा सड़क सुरक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइनों की जानकारी दी जाए। बैठक में आरटीओ अरुण कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |