जगदीशपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी का हुआ चयन
January 18, 2026
जगदीशपुर/अमेठी। ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के समस्त सदस्यों की सर्व सम्मति से तहसील के विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की गरिमा ईमानदारी पूर्वक संभालने का वचनबद्ध किया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाजार स्कूल रोड ए एच इंटर कालेज के निकट ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडे के निर्देशन में व जिला कार्यकारिणी के सदस्य शिवांशु शुक्ल ,व एस बी सिंह, अदनान चैधरी की उपस्थिति हुई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मत से तहसील मुसाफिर खाना संगठन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार कौशल, उपाध्यक्ष रजनीश सिंह,व अन्नू मिश्रा, महामंत्री मकसूद अहमद, व महामंत्री शानू शुक्ल, वीरेंद्र कुमार पांडे, संगठन मंत्री सोहराब खान, प्रचार मंत्री राम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष विलाल अहमद, सदस्य राकेश मौर्य,व सदस्य अफसर अली, सदस्य सुरेश कुमार साहू, सदस्य देवेंद्र कुमार तिवारी, सदस्य विनय कुमार सिंह, समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
