लखनऊ: नवविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न और घर से खदेड़ने का लगाया आरोप
January 02, 2026
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर-आई, एलडीए कालोनी निवासी शालिनी सिंह पुत्री श्रीकृष्ण, के अनुसार उसका विवाह बीते 27 जनवरी 24 को ग्रामब्लाक-खिरो, जनपद रायबरेली निवासी अमित कुमार पुत्र स्व-नन्दराम के साथ हुआ था। आरोप है कि उसके विवाह उपरांत ससुरालीजनों ने जेठ-रामदास वर्मा व रमेश, जेठानी-सावित्री देवी व प्रगतिलता उर्फ गोलू, भतीजियाँ - लक्ष्मी वर्मा व मनीषा वर्मा, ननद-रेनू वर्मा, ननदोई दयाशंकर निवासी ग्राम-ओशिया, थाना-बीघापुर, जनपद उन्नाव ने उसे जान से मारने की धमकी दी और बीते 25 जून को उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए गाली गलौज मारपीट करने के साथ उसे जान से मारने की नीयत से एक राय होकर गला दबा जान से मारने का प्रयास किया और तवे से जला उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वही पीड़िता का कहना था उसके दूसरे निवास स्थान ग्राम पूरे नौरंग सिंह का पुरवा, थाना लालगंज, जनपद- रायबरेली में वह रही तब भी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता रहा और जेठ रमेश उस पर गलत नजर रखता था और गाली गलौज करने के साथ उसके कमरे मे धुस आता था । जिसके चलते उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर हत्या का प्रयास सहित गाली-गलौज मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)