बीसलपुर। मोबाइल में रिचार्ज न कराए जाने से नाराज एक युवक ने मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास कर लिया। युवक प्राइवेट बस स्टैंड के निकट चलते ट्रक के नीचे लेट गया। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते ट्रक रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते-देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की।
पुलिस को युवक ने बताया कि उसके पिता ने 350 रुपये का मोबाइल रिचार्ज कराने से मना कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जा रहा है। घटना के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
