बीसलपुरः चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल व कीमती उपकरण चुराए, स्मार्ट कॉलोनी की बिजली ठप
January 06, 2026
बीसलपुर। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने बीती रात पीलीभीत मार्ग स्थित स्मार्ट कॉलोनी में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को खोलकर जमीन पर गिरा दिया और उसके अंदर भरा तेल व कीमती उपकरण चोरी कर ले गए। घटना के बाद ट्रांसफार्मर पूरी तरह निष्प्रयोज हो गया, जिससे कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।सुबह जब कॉलोनीवासी जागे तो ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा मिला और उसके अंदर के पुर्जे व तेल गायब थे। इसके बाद कॉलोनीवासियों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।कॉलोनी के पूर्व प्रधानाचार्य कालीचरण गंगवार व श्याम शरण पाठक ने बताया कि चोरों ने रात 12 बजे के बाद घटना को अंजाम दिया। सूचना देने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे कॉलोनीवासियों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
