बलिया। जनपद के बैरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत टेंगरही (वंशगोपाल छपरा) में लक्ष्मी नारायण तारकेश्वर नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा इस कड़ाके की ठंड में सराहनीय कदम उठाते हुए कामता नाथ चैबे (बब्लू ) व जय प्रकाश चतुर्वेदी (राजू ) ने अपने दादा और पिता की स्मृति में अपनी माता पार्वती देवी के हाथों अपने गांव सहित आस-पास के सैकड़ों जरूरतमन्दों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें प्रधान प्रतिनिधि शुभम् सिंह, शुभम् चतुर्वेदी, यदुद्दत शंकर चतुर्वेदी, अमित चैबे, रिपुंजय चतुर्वेदी, प्रवीण यादव, शैलेंद्र चैबे, शम्भु मिश्र, शुभ नारायण चैबे, वर्मा नंद चैबे, निरंतर मिश्र, राम नारायण मिश्र , गोलू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
.jpg)