बीसलपुरः नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों में रोष! पीली ईंटों के इस्तेमाल से गुणवत्ता पर सवाल, शिकायतों पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
January 05, 2026
बीसलपुर। विकासखंड बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर वाहनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के साथ कराई जा रही नाली में घटिया गुणवत्ता की पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में मानकों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस प्रकार की धांधली पर रोक लग सके।
