बीसलपुर। नगर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों ने विधायक विवेक वर्मा के साथ बैठक कर अपनी चिंताएं साझा कीं। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि छोटे चैराहे पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया कि मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में रिक्शा चालक मार्गों पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। 12 पत्थर चैराहे से स्टेशन रोड तक आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। विधायक विवेक वर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने व्यापारियों को साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
बैठक का संचालन व्यापार फ्रेंड्स क्लब के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में अंकित अग्रवाल, सजल गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, बंटी गोयल, मनोज गोयल, विनय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, धीरज गुप्ता, निलेश पवार, नीरज गंगा, कमल गंगवार, कन्हैया भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, शिवेंद्र शुक्ला सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
