भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद की कोठी में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया
January 14, 2026
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद की कोठी में आग लगने की खबर सामने आई है। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि उन्हें 21 मदरटेरेसा क्रिसेंट रोड, रवि शंकर प्रसाद की कोठी में आग की कॉल मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया गया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, रवि शंकर प्रसाद की कोठी में एक कमरे के बेड में आग लगी थी। आग की ये कॉल 8 बजकर 5 मिनट पर मिली थी। पहले कोठी नंबर 2 के नाम से कॉल आई थी। जब मामले की जांच की गई तो पता लगा कि घटना कोठी नंबर 21 की है जो रवि शंकर प्रसाद की है। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कमरे के अंदर बेड में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा में कबाड़ के कार्डबोर्ड और गत्ते रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक खाली भूखंड में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। पुलिस ने बताया है कि आग एक खाली भूखंड में लगी जहां पर अस्थायी टिन शेड के नीचे कार्डबोर्ड और गत्ते रखे हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को फोन किया और 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके बाद लंबी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली के पीतमपुरा में लगी आग की चपेट में आने वाले 5 लोगों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, यहां पर दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बीरेश और सतीश के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने वाले सभी 5 लोग बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। वह टिन की झोपड़ियों में रह रहे थे।
