Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंज: ग्रामीण भारत अब विकास का भागीदार- सतीश शर्मा


गौरीगंज/अमेठी। जनपद मुख्यालय पर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमन्त्री एवं प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत अब केवल योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास का भागीदार बन रहा है। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्रामीण विकास मॉडल जरूरत-केंद्रित सोच से आगे बढ़कर उत्पादकता, परिवर्तन और भविष्य-उन्मुख विकास पर आधारित है, जो सीधे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से जुड़ा हुआ है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि वीबी जी राम जी विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीणअधिनियम के तहत रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को एकीकृत दृष्टि से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अंतर्गतहर ग्रामीण परिवार को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार,बेहतर और अनुमानित आजीविका सुरक्षा, गुणवत्ता की स्थायी ग्रामीण परिसंपत्तियों का निर्माण, तकनीक आधारित पारदर्शिता से भ्रष्टाचार परअंकुश, केंद्र-राज्य की जवाबदेह साझेदारी,ग्राम स्तरीय योजनाओं का राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिकताओं से समन्वय किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त किया गया है, वहीं युवाओं को कौशल विकास और स्थानीय रोजगार से जोड़कर पलायन रोकने का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की मजबूत नींव सशक्त और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत है, और भाजपा उसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित कार्यालय पर कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |