शाहबाद: अल्टो कार बचाते समय खंती में पलटी वेगन आर, चालक घायल
January 23, 2026
शाहबाद । आंवला रोड पर रुस्तमपुर मोड़ से अचानक रोड पर आई अल्टो कार को बचाने के फेर में वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार चला रहे युवक को कार से निकाला। जनपद बरेली के मोहल्ला प्यास निवासी फाजिल अपनी वैगनआर कार से शाहबाद से सिरौली जा रहा था। जैसे ही उसकी कार शाहाबाददृ आंवला मार्ग पर रुस्तमपुर मोड़ के पास पहुंची। तभी मोड़ से आ रही अल्टो कार को बचाने के फेर में उसकी कर बेकाबू हो गई और सड़क किनारी खंती में जा गिरी। आसपास के लोग तुरंत मदद को पहुंच गए। उन्होंने फाजिल को कार के अंदर से निकाला। हादसे में कार चला रहा फाजिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर आ गए। जिसके बाद उसके उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं, जेसीबी की मदद से कार को बहार निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार और अचानक सामने से आने वाले वाहनों के कारण हादसे की स्थिति बन जाती है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने की मांग की है।
.jpg)