लखनऊ: शराब पी रहे युवकों ने दंपति को पीटा,महिला का हाथ टूटा
January 13, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली अंतर्गत कन्नौसी मोहल्ले में दस दिन पूर्व नशेड़ियों ने एक दंपत्ति की जमकर पिटाई कर दी जिससे महिला का एक हाथ टूट गया। कृष्णा नगर के कन्नौसी में रहने वाले रंजीत सिंह यादव के अनुसार दस दिन पूर्व तीन जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे वहीं घर के पास ही जीवश शाहू, हर्षित पाल पुत्र पप्पू पाल, बक्के गौरव आदि लड़के रास्ते में शराब पी रहे थे जिसपर उन्होंने विरोध जताया तो नशे में धुत्त सभी उनपर हमलावर हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दिये शोर सुनकर घर से पत्नी व बच्चे निकलकर बीचबचाव किया तो उन्हें भी मारने पीटने लगे और जीवश साहू ने उनकी पत्नी का हाथ मरोड़ धक्का दे दिया जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी और दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित ने पत्नी का इलाज कराने के बाद बीते 9 जनवरी को कृष्णा नगर थाने पर पहुंच आरोपित हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
.jpg)