Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: रिया केजरीवाल ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया / ऊर्जा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का हुआ सम्मान


लखनऊ। श्रीमती रिया केजरीवाल (आई0ए0एस0), प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण करते हुये निगम (मुख्यालय) स्तर पर मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता स्तर पर (लगभग 100) तक के सभी तकनीकीध्प्रशासनिक अधिकारियों एवं अवर अभियन्ता, टी0जी0-2 तथा विद्युत सखी, मीटर रीडर तथा कार्यालयों में कार्यरत सहायक कर्मियों (लगभग) को उनके विभाग में विशेष योगदान हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित  किया एमडी महोदया द्वारा उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना  करते हुए विभागीय एवं उपभोक्ता हित में कार्य करने का संदेश दिया गया।

एम डी महोदया द्वारा मध्यांचल डिस्कॉम के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर भी लगभग 109 अधिकारियों को मुख्य अभियन्ता(वितरण) के माध्यम से विभाग द्वारा प्रद्त कार्यों में किये गये उतकृष्ट कार्य हेतु सम्मानित कराया गया।

मध्यांचल मुख्यालय स्तर पर श्रीमती आरती कटियार, मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), सुश्री नीति मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता (मा0सं0एवंप्रशा0), श्री अखिलेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), श्री अनुज गुप्ता, आहरण एवं वितरण, उपमहाप्रबन्धक वित्त एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं अधीक्षण अभियन्ता बरेली, बहराइच एवं अधिशासी अभियन्ता हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, बदायूं, शाहजहाँपुर एवं बहराइच इत्यादि के अन्य कार्मिकों को सम्मानित करते हुये एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ’’बिजली बिल राहत योजना 2025-26’’ (ओ0टी0एस0) के अन्तर्गत भी उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु नानपारा, कैसरगंज बहराइच के अधिशासी अभियन्ता एवं बरेली, सीतापुर, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी  आदि जनपदों के उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता, टी0जी0 2 एवं कार्यालय सहायकों को बड़ी संख्या में सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |