मसौली /बाराबंकी ।कस्बा मसौली स्थित बाबा राम शरण दास भगवत दास कुटी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हिंदू सम्मेलन श्रद्धा, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से सराबोर नजर आया। सम्मेलन में वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य का आह्वान किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह सुधीर ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम और हिंद महासागर तक फैला भूभाग ही भारत माता है। उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण आज कैलाश मानसरोवर, हिंगलाज माता और बांग्लादेश स्थित ढाकेश्वरी देवी जैसे पवित्र शक्तिपीठ भारत की सीमाओं से बाहर हैं, जो हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है। उन्होंने समाज को जागरूक और संगठित होने का संदेश दिया।मंदिर के महंत रामलाल दास ने कहा कि समस्त समाज को संगठित करके ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। उदासीन अखाड़ा सैदाबाद से पधारे संत राम दास महाराज ने ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी धरती माता की संतान हैं।
कार्यक्रम में राजकुमार सोनी ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं रसौली से आए समाजसेवी राम स्वरूप आर्य ने कहा कि सभी ब्रह्म की संतान हैं और एक-दूसरे का सम्मान ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। छोटे बच्चों सुशांत और हर्शाली द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत ने वातावरण को भावुक और गर्व से भर दिया।
हिंदू सम्मेलन का भव्य संचालन खंड कार्यवाह मसौली सतीश कुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर राम शरण सोनी और पंकज सोनी ने सभी संतों और अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा समरसता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री इंद्रेश प्रताप सिंह, जिलामंत्री राहुल, समाजसेवी प्रेमनंद वर्मा, दीपक गुप्ता, निद्धेश्वर महादेव न्यास सफदरगंज के रमाकांत श्रीमाली, सुनील कुमार, राम सुमिरन, अजय वर्मा, देवीशंकर सोनी, प्रवेश यादव, कमलेश, राकेश, अंकुल चैधरी, कमलेश नाग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि जब समाज एकजुट होता है, तभी संस्कृति सुरक्षित रहती है और राष्ट्र सशक्त बनता है।
