लखनऊ। नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जोन 7 में ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रताप नगर बस्तौली एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित दो प्रमुख ओवरहेड टैंकों की सफाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
इन्दिरा नगर ए-ब्लॉक स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जाएगी। इसके चलते 29 जनवरी की शाम से ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, प्रताप नगर, बस्तौली सहित आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहने की संभावना है। इसी प्रकार, 31 जनवरी को सेक्टर-20 स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसके कारण 31 जनवरी की शाम से सेक्टर-20, सेक्टर-23, सेक्टर-24, प्रकाशलोक तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।
.jpg)